पूर्व मंत्री व विधायक अजय चंद्राकर द्वारा कोरोना काल में आम जनता को बांटे मास्क
रिपोर्टर निलाभ शुक्ला
जिला:- धमतरी
बढ़ते संक्रमण मैं कोरोना से सुरक्षा के लिए 3500 सौ मास्क विधायक अजय चंद्राकर के द्वाराभेजवाया गया जिसमें ग्राम बड़ी करेली में 2000 नग और 1500 सौ नग गौरव ग्राम मेघा गांव के प्रमुख लोगों को वितरण किया गया। और साथ ही साथ लोगों को -वैक्सीन का टीका लगवाने के प्रेरित किया गया, इस टीकाकरण अभियान में हम सब मिलकर आम जनता को बताया कि स्वदेशी टीका पूरी तरह सुरक्षित है बहुत अच्छा लगता है घबराने, डरने, भय करने का कोई जरूरत नहीं है किसी बहकावें ,संदेह, बरगलाने या झूठी अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न देवे। टीका लगवाने के बाद भी मास्क, सेनेटाइजर,उपयोग करे एवं साफ सफाई , बार बार हाथ को साबुन से धोना जरूरी है सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, इस प्रकार लोगों टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया*
*इस अवसर पर मेघा मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू, राजेश साहू उपाध्यक्ष भाजयुमों धमतरी, महेंद्र साहू कोषाध्यक्ष भाजपा मेघा मंडल, संतोष सोनी महामंत्री भाजपा मेघा मण्डल, योगेश्चर साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष मेघा, संतोष साहू जनपद सदस्य , डोमार साहू सरपंच, पदूम साहू उपसरपंच, भोज राम साहू उपाध्यक्ष किसान मोर्चा,ललिता साहू उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, कृपा राम साहू, सोमनाथ निषाद उपसरपंच मेघा,देवनाथ पंच मेघा, तोरण पटेल, फेकन निषाद,लक्ष्मी पटेल, सन्तोष साहू बुथ अध्यक्ष सेंहाभाठा,शिव निषाद बूथ अध्यक्ष मेघा, डोमेंद्र सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मेघा मण्डल एवं ग्राम वासी गण उपस्थित रहे।