ग्रामीणों को कोरोना से बचाव, एवं टीकाकरण के प्रति किया जा रहा जागरूक -कार्ड संस्था डिंडोरी।
डिंडौरी।
कार्ड संस्था द्वारा विकास खंड शाहपुरा में संचालित सी एफ टी परियोजना अंतर्गत ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व टीकाकरण हेतु दीवाल लेखन, स्लोगन के माधयम से लगातार जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा। विकास खंड मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के के रैकवार जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मे आजीविका मिशन के साथ सीएफटी परियोजना प्रबंधक रमाशंकर गर्ग के नेतृत्व में संस्था क्षेत्र मे विकास एवम् जागरूकता हेतु जमीनी स्तर पर क्रियाशील है। जागरूकता कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाए आगे आकर क्षेत्र मे एक सार्थक सन्देश देने का प्रयास कर रही है। कार्यक्रम का लक्ष्य क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाना है जिससे नकारत्मक फैली अफवाहों को रोका जा सके। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग ,सामाजिक दुरी व नियमित हाथ धुलाई के साथ साथ बचाव हेतु लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिसमे कार्ड संस्था का प्रयास सराहनीय है। संस्था सभी संबंधित पंचायतों के सरपंच एवम् सचिव के साथ समन्वय कर कार्यरत है। सीएफटी परियोजना मे प्रतिमा साहू, प्रवीण दास, आशीष तिवारी एवम् खेम लाल साहू के साथ पूरी टीम क्षेत्र मे क्रियाशील है जिससे जागरूकता कार्यक्रम का संदेश जन जन तक पहुंच सके।