डिंडौरी

अक्षय तृतीया के चलते देर शाम मानिकपुर गांव में मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों का विवाह कराया

सबसे पहले शेयर करें

अक्षय तृतीया के चलते देर शाम मानिकपुर गांव में मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों का विवाह कराया।

जिला डिंडोरी / शहपुरा ।

अक्षय तृतीया के चलते मानिकपुर गांव में शुक्रवार देर शाम पूरे विधि विधान के साथ मंडप गाड़ कर तेल हल्दी का कार्यक्रम आयोजित कर मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों का विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया मिट्टी के गुड्डा गुड़ियों का विवाह के उपरांत बैंड बाजे की धुन पर नन्हे-मुन्ने बच्चे जमकर थिरके अक्षय तृतीया यह त्यौहार के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में नन्हे-मुन्ने बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला अकती तिहर के पवन पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी मानिकपुर के बच्चों ने अक्षय तृतीय में मिट्टी से बनी पुतरी पुतला का विवाह रचाया कोरोनावायरस महामारी गाइडलाइन के पालन करते हुए पारंपारिक हिंदू रीति रिवाज से बाजे गाजे के साथ गुड्डा गुड्डी का धूम धाम के साथ बरात निकाली और आम जामुन बांस से बने मंडप के अंदर गुड्डा गुड़िया को रखकर सामने कलश पर दीप जलाकर पूरा विधि-विधान के साथ विवाह संपन्न किया इस मौके पर मुख्य रूप से, अंजलि चौहान, कंचन परिहार, लक्ष्मी झारिया, सीमा झारिया, नवी झारिया, आस्था झारिया, काव्या चौहान, भारती झारिया, चंद्रका झारिया, सहित आदि बच्चों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *