पाली नगर में भाजपा ने किया सैनिटाइजेशन का कार्य
पाली,उमरिया।
सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाली नगर के शासकीय कार्यालय चिकित्सालय नगर पालिका पाली थाना वार्डों एवं बाजारों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया l सेवा ही संगठन है अभियान के तहत उमरिया जिले के विविध नगरीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा हैl करोना से बचाव और सावधानी हेतु जागरूकता पत्रक भी वितरित किया जा रहा है लोगों को समझाइश देते हुए भाजपा कार्यकर्ता आमजन से करोना टीकाकरण कराने की अपील कर रहे हैंl टीकाकरण के महत्व और वर्तमान परिदृश्य में इसके लाभ से गांव की जनता को अवगत करा रहे हैंl आज के अभियान में पाली नगर के वरिष्ठ नेता पार्षद बहादुर सिंह दीपू छतवानी कमल लालवानी प्रदीप सोनकर संतोष सिंह श्रीधर राव संजय लालवानी नितिन वासवानी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दिखाई l