ब्रेकिंग न्यूज़

जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा

सबसे पहले शेयर करें

दिनाक -15/05/2021

जिला – कोरिया

स्थान – चिरिमिरी

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

 

सल्न्ग – अपने निरीक्षण दौरे के दौरानचिरिमिरी तहसीलदार विभोर यादव ने जुआ खेलते वक्त रंगे हाथ पकड़ा 4 जुआडिओ
को

 

जुआ की इसी बुराई को समाज से दूर करने के प्रयास में कलेक्टर
महोदय द्वारा जिले में लगाए गए लॉकडाउन के परिपालन में अपने
निरीक्षण दौरे के दौरान तहसीलदार विभोर ने कुछ लोगों को बड़ी बाजार भट्ठी दफाई में एक पुरानी बिल्डिंग में ताश जुआ खेलते चार लोग मुकेश खटीक, राकेश खटीक , मनोज खटीक व गोविंदा कश्यप को पकड़ा गया

और उनके पास से नगद 1800रुपये ताश कि गड्दी पाइ गई

भविष्य में इस सामाजिक बुराई से दूर रहने की सलाह देते हुए
तहसीलदार विभोर ने उनको चिरिमिरी पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।

अब देखना यह है कि चिरिमिरी पुलिस इस महामारी पर इन आरोपियों पर इस प्रकार का प्रकरण दर्ज करती है और इस महामारी में इन्होंने जो उल्लंघन किया है इस पर क्या कार्रवाई करती है

 

बताया जाता है कि भट्ठी दफाई में जुए का फड़ लगना कोई नई बात नहीं और यहां पर जुए का फड़ संरक्षण में लंबे समय से चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरे मोहल्ले से आकर भट्टी दफाई में जुआ प्रतिदिन खेला जाता है जिससे आम जनता को बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है परंतु यह जुआ खेलने वाले किसी की बात नहीं सुनते बस अपने ही मन की करते हैं

आखिर सोचने की बात तो यह है कि इन जुआ खेलने वालों को इतनी हिम्मत कहां से आती है किसके संरक्षण में ये दूसरे मोहल्ले में आकर जुआ खेलते हैं और बदनाम भट्टी दफाई को किया जाता है

सूत्र यह भी बताते हैं कि इस संरक्षण को प्राप्त किए रहने के लिए भरपूर पैसा बांटा जाता है।

 

जुए का सफर बहुत से लोग साल भर करते हैं और इस सफर में अपना घर, सामान और सब कुछ खो देते हैं और आर्थिक मकड़झाल में फंस
कर अपनी जान तक दे देते हैं। इस जुए ने हजारों घर बर्बाद किए हैं।

शायद अब समय आ गया है कि हम समाज की आवश्यक बुराई के खिलाफ एक आह्वान करें और समाज को बर्बाद करती इस बुराई के सामने डट कर खड़े हो जाए।

यहां यह बात भी गौर करने की है कि सिर्फ कानून बना देने से ही किसी बुराई का अंत नहीं हो जाता, जब तक समाज एकजुट होकर उस बुराई
के खिलाफ आगे न आए वह बुराई नहीं हटती।

अतः आवश्यकता है कि
समाज भी कानून की सहायता करे और जुए के खिलाफ अपना सक्रिय सहयोग करें।

अधिकांश क्षेत्राधिकार जो जुए की अनुमति देते हैं, प्रतिभागियों को एक निश्चित आयु से ऊपर होने की आवश्यकता होती है। कुछ न्यायालयों में, जुए की उम्र जुए के प्रकार पर निर्भर करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *