{प्रदीप झारिया की रिपोर्ट}जबलपुर/कुंडम11अगस्त2021 विकासखंड कुंडम के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा में संजू तिवारी का मकान पूरी तरह से गिर जानें से परिवार दर दर भटक रहा है संजू तिवारी ने बताया की अभी उसके पास रहने के लिए घर नहीं खाने के लिए अनाज नही हैं प्रशासन से मांग हैं की सर्वे कराकर उचित सहयोग करें।इनके द्वारा बताया गया की मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है प्रशासन से मेरा आग्रह है कि मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ उचित सर्वे कराकर मुझ गरीब को दिया जाय ताकि मैं अपना परिवार का पालन पोषण कर सकूं एवं कुछ समय किराए के मकान पर रह सकूं।
