उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
जुलूस निकाल आदिवासी समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
उमरिया। विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज ने सैकड़ो की तादात में हिस्सा लिया,इस मौके पर आदिवासी समाज ने शहर के मुख्य मार्गो में जुलूस निकाल राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,ज्ञापन में उल्लेख है कि उमरिया जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है,तो जिले अंतर्गत सिर्फ पाली जनपद को ही क्यों आदिवासी जनपद में शामिल किया गया है,जिले की बाकी करकेली एवम मानपुर को भी आदिवासी जनपद में शामिल किया जाए,इसके अलावा 6 सूत्रीय मांगों में सर्व आदिवासी समाज ने जिले को पांचवी अनुसूची में शामिल करने के साथ,आदिवासी वनाधिकार पट्टे के लंबित प्रकरण के त्वरित निराकरण एवम विश्व आदिवासी दिवस के दिन अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। इस मौके पर मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया एवम वरिष्ठ आदिवासी साथियों ने समाज के उत्थान के लिए उद्बोधन दिया।जिले में मुख्यालय के अलावा भी क़ई शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व आदिवासी दिवस को सर्व आदिवासी समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया,इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ समाज के उत्थान के लिए उद्बोधन दिया गया है।