शॉर्ट सर्किट से अमर स्टूडियो में लगी आग
आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
गोहपारु /
चौराहे के पास जैतपुर रोड गोहपारु में आज दिनांक 13 /5 /21 दिन गुरुवार समय रात्रि के 8 बजे शारट सर्किट से आग लग गईं।
आग लग जाने के कारण अमर स्टुडियो में हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया ।
समय रहते आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादशा हो सकता था।
आस पास कई दुकानें सटी हैं,लाक डाउन के चलते इस समय सभी दुकानें बंद है।