ब्यूरो रिपोर्ट/ जीपीएम
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला जी पीएम के द्वारा मनाया गया हरेली का त्यौहार
यादव महासभा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा हर्षोल्लास के साथ हरेली का त्यौहार मनाया गया सबसे पहले श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की गई सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की तदोपरांत सभी समाज के लोगों ने हरेली त्यौहार के विषय में अपनी अपनी बात रखी उसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर यादव भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया तदोपरांत श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर भी चर्चा किया गया
और कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई जिला अध्यक्ष मनोज यादव जी ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग उचित स्थान में वृक्षारोपण जरूर करें और उसकी देखभाल बड़े होने तक करें ताकि आने वाला हमारा भविष्य अच्छा हो सके उन पेड़ के महत्व को भी समझाया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मीधर यादव बिसुन यादव सुखीराम यादव ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा नत्थू यादव प्रभु यादव ब्लॉक अध्यक्ष शंकर यादव संतोष यादव भुवन यादव श्याम लाल यादव पंकज यादव रविंद्र यादव कमलेश यादव बबलू यादव जीवन यादव दुर्गेश यादव धर्मेंद्र यादव सोनू यादव महामंत्री युवा यादव महासभा जी पीएम बबलू यादव उपाध्यक्ष युवा यादव महासभा जी पीएम शिव प्रसाद यादव
पुरुषोत्तम यादव उपाध्यक्ष जी पीएम किशन यादव अंतराम यादव कोमल यादव त्रिवेणी यादव भूपेंद्र यादव कमलेश यादव दीपक यादव शहर अध्यक्ष गौरेला जीवन यादव अजय यादव दिनेश यादव अखिलेश यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही मालिक यादव बबलू यादव नारद यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन युवा यादव महासभा जी पीएम के जिला अध्यक्ष टेकराम यादव जी ने किया