ब्रेकिंग न्यूज़

ओएसीएम स्टोर से ट्रेनिंग केबल पार किये चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

सबसे पहले शेयर करें

जिला – कोरिया

स्थान – चिरिमिरी

दिनाक – 14/05/2021

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

सल्न्ग – चिरिमिरी पुलिस ने
5 केबल चोरो को किया गिरफ्तार

 

प्रार्थी विजय सिंह पिता श्री मोहन सिंह सहायक सुरक्षा प्रभारी ओसीएम एसईसीएल चिरमिरी
के द्वारा दिनांक 14.04.2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 13.04.2021 के रात्रि में 01.00 से 02:00 बजे के बीच में सुरक्षा गार्ड सुरेश पटेल फोन कर बताया कि ओएसीएम स्टोर से ट्रेनिंग केबल किसी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गये है।

वहां जाकर चेक किया तो केवल का पसीटने का निशान था ठीक से चेक करने पर ट्रैलिंग केवल करीब 20 मीटर कीमती करीबन 88957 रूपये का किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है जिसकी सूचना पर थाना चिरमिरी में को दि गई

सूचना तत्काल वरिष्ठअधिकारियों की दी गई पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन में निरीक्षक अश्वनी सिंह थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा टीम बनाकर चोरी गई वायर एवं अज्ञात आरोपी की पता साजी हेतु टीम बनाकर लगातार पतासाजी की जा रही थी , कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लड़के तांबा तार बेंचने हेतु ग्राहक तलाश रहे है।

संदेह के आधार पर आमीर सोहेल, समशाद आलम, रोहित गुप्ता, शम्भू रजक, निवासी चिरमिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया।

सभी अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि दिनांक 13.04.2021 के रात्रि में हम सभी ओसीएम चिरमिरी में चोरी करने की योजना बनाकर पैदल घर से निकले। ओपन कास्ट के पास नर्सरी में कुछ देर तक बैठे रहे।

रात्रि करीब 1-2 बजे मौका पाकर हम लोग ओपन कास्ट चिरमिरी में
पुंसकर स्टोर की दीवाल कूदकर अंदर घुसे आरी से करीब 15-20 मीटर केबल वायर काटकर चोरी कर न्यू टिकरा पारा नाला के पास रात्रि में ही वायर को जलाये जिसमें तांबा निकला जिसे 03 प्लास्टिक की बोरियों में भरकर शम्भू रजक के घर छुपाकर रख दिये हैं।

हम लोग आपस में बात किये कि तांबा कोबेंचकर रूपया आपस में बांटेंगे।

आरोपियों के मेमोरण्डम पर तांबा का तार 03 प्लास्टिक के बोरी में रखा

कुल वजनी 57 किग्रा कीमती करीब 28500 रूपये का जप्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ अपराध
115/2021 धारा 457,380 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक संदीप सिंह, स.उ.नि. जे.डी. कुशवाहा एवं आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, यशवंत सिंह ठाकुर, अशोक मलिक, देवसिंह का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *