उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
उजनिया मर्डर मामले में 24 घण्टे के अंदर सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में,घायल धीरज एवम शिवरतन का हुवा सफल ऑपरेशन
उमरिया ।उजनिया मर्डर मामले में पुलिस ने मामले से जुड़े चार आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है,प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीओपी पाली जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी है।विदित हो कि गुरुवार की देर रात कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम उजनिया निवासी आदिवासी युवक गुलाब कोल,धीरज कोल एवम शिवरतन कोल पर चाकुओं से हमला किया गया था,इस वारदात में गुलाब की मौत घटना के कुछ घण्टे में हो गई थी,वही धीरज और शिवरतन जबलपुर मेडिकल कालेज में हादसे के बाद से ही ज़िन्दगी और मौत से लड़ रहे है।इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीओपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरियादी सोनू कोल की चचेरी बहन मासूम शीतल का जन्मदिन मनाया जा रहा था,इसी दौरान कार्यक्रम में पहुंचे आरोपी शिवा पति राजमणि सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खलेसर ने डीजे के विवाद में मृतक गुलाब कोल को जातिगत गाली गलौज कर पहले तो मारपीट की,फिर बाद में चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया,घटना के दौरान उसके बाकी साथी रवि पिता मिथिलेश सेन निवासी पुराना पड़ाव ,विवेक पिता हरिदीन रजक उम्र 29 वर्ष निवासी खलेसर एवम छोटा भाई प्रकाश पिता राजमणि सेन उम्र 26 वर्ष निवासी खलेसर भी क्राइम सीन पर पहुंच गए,इस बीच गुलाब कोल के साथ मारपीट देख धीरज और शिवरतन भी पहुंच गए और बीच बचाव करने लगे,तभी बाकी आरोपियों ने इन दोनों पर भी चाकुओं से हमला कर दिया।
दोनो घायलों का सफल ऑपरेशन,हालत स्थित
गुरुवार को देर रात हुवे इस वारदात में ग्राम उजनिया निवासी सोनू पिता महेश कोल उम्र 19 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,324,307,302,34 भादवि एवम एससी एसटी के तहत प्रकरण कायम कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है।इस मामले में घायल धीरज कोल एवम शिवचरन कोल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है,जहाँ शुक्रवार को विशेषज्ञ चिकित्सको की मदद से उनका सफल आपरेशन किया गया है।सूत्रों की माने तो फिलहाल दोनो घायलों की हालत स्थिर है।