ब्रेकिंग न्यूज़

नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण:-

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र मणि वर्मा/जीपीएम

नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही 7 अगस्त 2021/ गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त किए गए विभिन्न नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नोडल अधिकारी श्री संजय वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस उनके द्वारा ग्राम पंचायत नेवरी के गिरदावरी में उपस्थित होकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया गया। श्री वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नेवरी के गिरदावरी कार्य में किसान श्री मानसिंह आत्मज श्री आशाराम के 1 एकड़ जमीन में लगभग 1000 नीलगिरी का पेड़ लगाया पाया गया। किसान श्री पुसउ के 0.050 हेक्टेयर भूमि में मक्का की खेती की जा रही है। किसान मदन द्वारा 0.200 एवं 0.083 एकड़ कृषि भूमि में 1010 किस्म के धान की पैदावर की जा रही है।

किसान श्री भगवान दीन ने 0.316 एकड़ कृषि भूमि में 1010 एवं 1001 सोना अंकुर किस्म के धान की खेती किया गया है। किसान श्री मदन लाल के द्वारा क्रमश: 0.129, 0.154 एवं 0.283 एकड़ खेत में 1010 किस्म के धान का खेती किया गया है। किसान श्री भगवान दीन के द्वारा 10 डिसमिल खेत में सुगंधित सोनम किस्म के धान की भी खेती किया गया है। इसी प्रकार अन्य किसानों के खेतों में भी गिरदावरी कार्यों का निरीक्षण किया गया। गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान सरपंच श्री भरथरी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी स्वाति ब्रिज, पटवारी श्री रोहित भगत, कोटवार श्री नागेन्द्र सोनवानी और किसान श्री ओंकार राठौर, बिठाई लाल ईत्यादि अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *