@ विनय द्विवेदी की रिपोर्ट
रेस्ट हाउस में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता
ब्यौहारी- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा अपने जन्मदिन पर सुबह से ही ईस्वर की आराधना करने सबसे पहले बस स्टैंड स्थित देवीमन्दिर उसके बाद चिपाढनाथ मंदिर में बजरंगवली के दर्शन कर पूरे विधानसभा के लोगो के लिए कामना की ततपश्चात जनता की सेवा में लग गए। जहाँ उनके द्वारा सिविल हास्पिटल में मरीजों को फल बितरण, शासकीय महाविद्यालय परिषर में 31 पौधो का बृक्षारोपण, गौशाला में पशुआहार वितरण कर शाम 5 बजे स्थानीय रेस्टहाउस में पार्टी के कार्यकताओं से परिचर्चा तथा पत्रकार बार्ता का आयोजन कर स्थानीय पत्रकारों से सौजन्य भेंटकर जन्मदिन का उत्साह मनाया, विधायक द्वारा पत्रकारों के द्वारा क्षेत्र के बिकाश पर चर्चा की गई जँहा बहुत ही सरलता पूर्वक उत्तर देकर जनता के और कई हितैसी योजनाओ को कुछ ही दिनों में चालू करने की बात कही , उनकी प्राथमिकता में क्षेत्र में बडे पुल व छोटी पुलिया का निर्माण, रीबा शहडोल मार्ग का सुधार, यहां की प्रमुख शासकीय नजूल व सार्वजनिक भूमियों को रसूखदार अतिक्रमणकारियों से मुक्त करा नगरीय क्षेत्र में व्यवस्थित दुकानों का निर्माण, महाविद्यालय उन्नयन, स्थाई बस स्टैण्ड, सहित अन्य विकाश कार्यों को करने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक शरदकोल, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, जयप्रकाश गुप्ता सच्चा, राजन गुप्ता, ज्ञानी गुप्ता, मोनू गुप्ता आशीष गुप्ता, शिवेन्द्र पटेल, हीराकोल सहित स्थानीय पत्रकार मुनीन्द्र तिवारी, शत्रुहन चतुर्वेदी, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, सतीश तिवारी, विनय द्विवेदी, अशोक तिवारी, शुभम द्विवेदी, अनिल पांडेय, मो. फाखिर चांद, सहित क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता सामिल रहे। क्षेत्रीय युवा विधायक शरदकोल अपने 31वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पहली पत्रकारवार्ता में नगर के विकास, हो रही चैन स्क्रेचिग की घटनाएं को रोकने के लिए अधिकारियों की मीटिंग लेकर आगे की रणनीति पर बात हुई। कार्यक्रम में जिले से भी कुछ पत्रकार साथी सामिल हुए। कार्यक्रम में सामूहिक रूप से पत्रकारों
का सम्मान कर पेन और डायरी जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भेंट की गई।