ब्रेकिंग न्यूज़

समाजसेवियों ने बढ़ाए हाथ, ताकि ईद की सेवंई से महरूम न रहें गरीबों के बच्चे

सबसे पहले शेयर करें

दिनाक -13/05/2021

जिला – कोरिया

स्थान – चिरिमिरी

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

– हम सेवा संस्था के द्वारा ईद के त्यौहार के लिए बांटी गई सेवई

 

जैसा कि पूरे देश एवं विश्व में कोविड-19 के महामारी का दौर चल रहा है इस दौर में हमारे प्रदेश में भी यह महमारी आफत बन कर आई है पिछले एक माह से लगे लॉकडाउन के कारण हमारे क्षेत्र में भी लोग बेरोजगार हो गए।

संस्था के सदस्य भाई अफरोज ने बताया कि हम सेवा संस्था दिनांक 13 4 21 से लगातार अति निर्धन बेसहारा और कमजोर लोगो का अलग अलग धेत्र में 550 से ज्यादा परिवार को राशन मुहैय्या कराया हैं और अब ऐसे मुस्लिम परिवार जिनके पास खाने कमाने के लिए मोहताजी आ गई।

 

इसी बीच इस समाज का सबसे बड़ा त्यौहार रमजान जिसमे पूरे एक माह तक रोजा रखकर लोग अल्लाह की इबादत करते है और आखिरी दिन ईद उल फितर के रुप में सभी खुशियां मानते है मगर इस महामारी से सारा त्यौहार फीका पड़ा हुआ है तो ईद कैसे हो पाए इसे देखते हुए हम सेवा संस्था ने लगभग 114 प्रभावित परिवार को जो त्यौहार मनाने के लिये आर्थिक रूप से कमज़ोर थे उन्हें सेवई शक्कर दूध मेवा व कुछ नगद देकर सहयोग किया जिससे कि उनके बच्चे भी इस त्यौहार को मना सके। और निवेदन किया कि सभी इस देश मे जो महामारी फैली है उसे जल्द से जल्द खत्म हो इसकी दुआ भी करे।।

इस नेक काम के लिये हम सेवा संस्था के साथ साथ नगर के समाज के व अन्य लोगो का भी भरपूर सहयोग रहा संस्था उन सभी के सहयोग का आभार व्यक्त करती है और इसी प्रकार सहयोग के लिये भविष्य में भी अनुरोध करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *