उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
स्वास्थ्य अमलें को अपने दायित्वों के साथ शिष्टाचार का भी दिया जाए प्रषिक्षण – प्रभारी मंत्री
उमरिया ।प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष , जल संसाधन विभाग तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानों कांवरे ने आज जिला चिकित्सालय उमरिया का औचक निरीक्षण किया। उन्होनंें जिला चिकित्सालय में हेल्प डेस्क, फी मेल वार्ड, कोविड वार्ड, पीआईसीयू वार्ड, मेल वार्ड, एक्सरे कक्ष, दवा वितरण कक्ष का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा एवं सिविल सर्जन बीके प्रजापति को निर्देशित किया कि कोरोना संभावित तीसरी लहर से जन सामान्य को बचानें हेतु सभी आवश्यक तैयारियां तथा उपकरण की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। आपनें जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्रों की सतत मानीटरिंग , दवाओ की उपलब्धता , साफ सफाई आदि का औचक निरीक्षण तथा सुधार कराते रहनें के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह, सीएमएचओ, सिविल सर्जन, डा संदीप सिंह, डा गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, शंभूलाल खट्टर, राकेश शर्मा, दीपू छत्तवानी, नगर पालिका अध्यक्ष पाली उषा कोल, राजेंद्र कोल आदि उपस्थित रहेें।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि शासकीय अमलें को अपनें दायित्वों के साथ साथ शासन की योजनाओं की भी जानकारी होना आवश्यक है, तभी वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करनें के लिए ठीक ढंग से कार्य कर पायेंगें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमलें को तनाव रहित सेवाएं देनी चाहिए। उन्हें शिष्टाचार का सदैव ध्यान रखना चाहिए। इसलिए स्वास्थ्य अमलें को क्षमता वर्धन के साथ साथ शिष्टाचार का भी प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जाए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में पीआईसीयू के वर्तमान में 10 बेड है। जिन्हें बढ़ाकर 20 कर दिया गया हैं। 20 बेड सामान्य बेड हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए 50 बेड की व्यवस्था कर दी गई हैं।