डिंडोरी | जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू अरूण कुमार सात ग्राम पंचायतों के सचिवों को पदीय कार्य/दायित्वों का निर्वहन के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित किए गए सभी सचिवों को निलंबित अवधि में शासन के निर्देशानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी, संबंधितों का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया गया है।
निलंबित किए गए सचिवों में जनपद पंचायत करंजिया के तीन ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत बजाग के दो ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत डिण्डौरी व समनापुर की एक-एक ग्राम पंचायत के सचिव शामिल है। जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोपालपुर के सचिव दिलीप सिंह मरावी, रैतवार के सचिव ओमप्रकाश बनाफर, सडवाछापर के सचिव सुरेश प्रताप सरठिया, जनपद पंचायत बजाग की ग्राम पंचायत करौंदा की सचिव श्रीमति सीता सिंह गौतम ग्राम पंचायत करौंदा के पूर्व एवं वर्तमान सचिव गिरवरपुर राम खिलावन सिंग्राम, जनपद पंचायत डिण्डौरी की ग्राम पंचायत धनुवासागर के सचिव मनोज कुमार चौहान एवं जनपद पंचायत समनापुर की ग्राम पंचायत अतरिया के सचिव मंजू सिंह उद्दे शामिल है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा संबंधित सचिवों को निलंबित करने के पूर्व कारण बताओं सूचना पत्र भी जारी किए गए थे जिनका जबाव संबंधितों के द्वारा प्रस्तुत नही किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों के प्राप्त प्रस्ता्व के आधार पर सचिवों द्वारा पदीय कर्तव्य के लापरवाही करने एवं वित्तींय अनियमितता करने पर निलंबित किया गया है।