आशीष त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल 06 अगस्त 2021-
शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश शासन के राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड जनजाति कल्याण विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री रामखेलावन पटेल ने आज उच्च विश्रामगृह जिले के पत्रकारांें से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि, जिला सहित प्रदेश में गरीब तबके के लोगों कोविड संक्रमण के कारण उत्पन्न कठिनाईयांे को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के तहत 10-10 किलों राशन का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है। जिसे कल अन्न उत्सव के रूप में मनाया जाएगा तथा पात्र व्यक्तियों के जिले के 448 केन्द्रों से 10-10 किलों के थैलों में राशन वितरण होगा। उन्होंने बताया कि, इस हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों में नोडल अधिकारी बनाए गए है साथ ही जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी लोग भी इन केन्द्रों में राशन वितरण कराएगें। इससे शहडोल जिले के लगभग 2 लाख 24 हजार लोगों को फायदा होगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि, शहडोल जिले की अन्य प्रमुख समस्याओं का भी प्रमुखता से क्रमबद्व तरीके से निराकरण कराने की पहल भी की जाएगी। जिले के पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को जिले की समस्याओं से अवगत कराया जिसका उन्होंने समय पर निदान कराने का आश्वासन दिया। प्रेसवार्ता में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, जैतपुर मनीषा सिंह, समाजसेवी कमलप्रताप सिंह सहित काफी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थें ।