ब्रेकिंग न्यूज़

आदिवासी महिला का तोडा गया शौचालय प्रशासन अब तक मौन जिम्मेदार कौन:-

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट /जीपीएम

नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पेंड्रा रोड के ग्राम नेवसा से जमीन विवाद का नया मामला सामने आया है जिसमे समुंद कुवंर नामक महिला ने अपने पडोसी दीपक एव उसकी पत्नी जानवी पर बलात जमीन हथियाने की कोशिश का आरोप लगाया है महिला का आरोप है की उनका पडोसी दीपक और जानवी जमीन हथियाने के लिए उससे मार पिटाई करते है

अश्लीलता भरी गालिया देते है और जिस जमीन पर महिला काबिज है उस जमीन को छोड़ने का दबाव बना रहे है प्राप्त जानकारी के अनुसार समुंद कुंवर के पूर्वज भी उसी जमीन पर निवास करते थे और समुंद कुंवर जन्म से उस जमीन पर काबिज है वर्तमान में समुंद कुंवर का उम्र 67 वर्ष है

इतना ही नही समुंद कुंवर के नाम पर 1.50 एकड़ का वनाधिकार पट्टा भी है जिसे शासन के द्वारा उसे प्रदान किया गया है जमीन विवाद तब और गरमा गया जब बीते दिनों महिला अपने जमीन पर शौचालय का निर्माण कर रही थी शौचालय में केवल छत ढालना बाकि था निर्माणाधीन इस शौचालय को समुंदकुंवर की पड़ोसी जानवी द्वारा तोड़ दिया गया और समुंद कुंवर के साथ बदसलूकी किया गया

ग्राम के निवासी संजय राठौर ने बताया की जानवी उसे परेशान करते रहती है और उसके द्वारा ही समुंद कुंवर के शौचालय को तोडा गया है
जिसका शिकायत समुंद कुंवर के द्वारा गौरेला थाने में किया गया पर 2 दिन बीत जाने के पश्चात भी जब पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया तब समुंद कुंवर पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंची जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने कार्यवाही का अश्वाशन दिया है
पीडिता का आरोप है की वो शिकायत दे दे कर थक चुकी है पर वो गरीब है और प्रतिवादी सरकारी नौकरी में है इसलिए उसका सुनवाई नही हो रहा है पूर्व में उसके घर को भी उसके पड़ोसियों द्वारा तोड़ दिया गया था जिसका कोई संज्ञान किसी के द्वारा नही लिया गया और यही वजह है की आरोपियों के हौशले बुलंद है फ़िलहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *