जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा रक्षाबंधन सहित विभिन्न सामग्रियों का किया जा रहा निर्माण
गौरेला पेंड्रा मरवाही 5 अगस्त 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड में जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया जा रहा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेंड्रा विकासखंड में एनआरएलएम की जय मां सरस्वती महिला स्व सहायता समूह द्वारा फाइल निर्माण, पापड़, आलू करी, मुरमुरा, चना , हल्दी, मिर्च, धनिया पाउडर के पैकेट सहित रक्षाबंधन के निर्माण इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य से स्व सहायता समूह की महिलाएं बहुत ज्यादा उत्साहित है।