डिंडोरी | करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सड़वा छापर में पदस्थ सचिव सुरेश सराठिया को जिला पंचायत डिंडोरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जनपद पंचायत करंजिया के पत्र क्रमांक / 10241 जप / 2021 / करंजिया , दिनांक 04/01/2021 के दारा सुरेश प्रताप सरठिया सचिव , ग्राम पंचायत सढवावापर , जनपद पंचायत करंजिया के व्दारा कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं शासकीय राशि का दुरूपयोग किये जाने के कारण निलंबन का प्रस्ताव प्रेषित किया गया था । सुरेश प्रताप सरठिया सचिव ग्राम पंचायत सढवाछापर जनपद पंचायत करंजिया का उक्त कृत्य म.प्र.पंचायत सेवा नियम 2011 नियम 7 ( अनुशासन तथा नियंत्रण ) के उल्लंघन की श्रेणी में आता है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जनपद पंचायत करंजिया के व्दारा प्रेरित निलंबन प्रस्ताव के आधार पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा ( अनुशासन तथा अपील ) नियम , 1990 के नियम 4 के तहत सुरेश प्रताप सरठिया सचिव , ग्राम पंचायत सदवाछापर जनपद पंचायत करंजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत करंजिया निर्धारित किया गया है