-शहपुरा तहसील में ऋण पुस्तिका ना होने से किसान हो रहे परेशान।
-मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन।
डिंडोरी।
शहपुरा तहसील कार्यालय में ऋण पुस्तिका ना होने से क्षेत्र के किसान परेशान हो रहे हैं।ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित कछवाहा ने एसडीएम शहपुरा को पत्र लिखकर ऋण पुस्तिका शहपुरा तहसील मुख्यालय में उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
बताया गया कि तहसील कार्यालय में पिछले कुछ समय से ऋण पुस्तिका का अभाव बना हुआ है, दूर दराज से पहुंचे तहसील कार्यालय में ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि काफी दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी।
आरोप है कि पिछले 1 वर्ष से ज्यादा का समय से शहपुरा तहसील में ऋण पुस्तिका उपलब्ध नहीं है, जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसान नहीं ले पा रहे। तहसील कार्यालय शहपुरा में ऋण पुस्तिका ना होने से कई तरह के काम-काज प्रभावित हो रहा हैं, बावजूद शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा।
ऋण पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी शहपुरा के अध्यक्ष द्वारा अनुभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द तहसील कार्यालय में ऋण पुस्तिका उपलब्ध करवाने की मांग की गई है।