उमरिया

2 पर एफआईआर, 8 निलंबित, 9 बर्खास्त और 3 से होगी वसूली

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

उमरिया/शहडोल।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा जिला उमरिया ने बीते दिवस मानपुर जनपद के दर्जनों ग्राम पंचायत में कि गई भरेसाही के कार्यों को लेकर बड़ी कार्यवाही की गई है जिसमें 2 पर एफआईआर 8 पर निलंबन 9 की बर्खास्तगी और 3 पर वसूली की कार्यवाही सहित अनुपस्थित होने के कारण  कर्मचारियों की जुलाई माह का 10 दिन के वेतन की कटौती करने के आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्यवाही संयुक्त रुप से कलेक्टर सहित जिला पंचायत सीईओ अंशुल गुप्ता के द्वारा की गई है।मानपुर जनपद की ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिव, रोजगार सहायकों पर कलेक्टर सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमरिया द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एफआईआर के निर्देश के साथ ही निलंबन, बर्खास्तगी के साथ ही वसूली के आदेश सहित 10 दिन के वेतन काटने के आदेश जारी किये हैं।इन पर हुई एफआईआर की कार्यवाहीमानपुर जनपद की ग्राम पंचायत मुगवानी के रोजगार सहायक दीप नारायण चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत ददरौड़ी के शंकर दाहिया जो कि रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ हैं, इनके विरूद्ध जिला पंचायत कार्यालय से एफआईआर के आदेश जारी किये गये हैं।8 हुए निलंबितजनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकुरी के सचिव सुंदर लाल जायसवाल, अमलिहा के सचिव प्रेमदास सिंह, ग्राम पंचायत सेमडारी के सचिव दरोगा सिंह, ग्राम पंचायत दुलारी के सचिव कैलाश झारिया, ग्राम पंचायत मानपुर सचिव संतोष दुबे, ग्राम पंचायत रथेली के इतुवा यादव, ग्राम पंचायत कोहका के सचिव राज बहोर बैगा, ग्राम पंचायत बरहटा के सचिव माधव सिंह भी निलंबित होने वाले सचिवों में शामिल है।9 हुए बर्खास्तकलेक्टर सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की तबाड़तोड़ कार्यवाही में 9 रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत मानपुर के रोजागार सहायक शरद गुप्ता, ग्राम पंचायत कोयलारी के रोजगार सहायक अंतरा द्विवेदी, ग्राम पंचायत किरणताल कला के मीरा विश्वकर्मा, ग्राम पंचायत गहिरा टोला के शिव कुमार सिंह, ग्राम पंचायत करौंदी टोला के रोजागार सहायक विवेक उरमलिया, ग्राम पंचायत पिपरिया के संतोष रैदास, ग्राम पंचायत मुगवानी के रोजगार सहायक दीप नारायण चतुर्वेदी, दरौड़ी के रोजगार सहायक शंकर दाहिया सहित उपयंत्री राजेश त्रिपाठी पर भी बर्खास्तगी की गाज गिरी है, लेकिन विभाग द्वारा इन्हें अंतिम सुनवाई के लिए 7 दिवस का अवसर दिया गया है।होगी इनसे वसूलीमानपुर जनपद की ग्राम पंचायत चंदवार/पुंछी में पदस्थ उपयंत्री राजेश त्रिपाठी से 2 लाख रूपये एवं ग्राम पंचायत पिपरिया के रोजगार सहायक संतोष रैदास से 27 हजार 820 रूपये के साथ ही किरणताल कला के रोजगार सहायक मीरा विश्वकर्मा से 1 लाख 76 हजार 930 रूपये की वसूली अधिरोपित की गई है। साथ ही 22 जुलाई से अनुपस्थित होने के कारण सभी कर्मचारियों के जुलाई माह का वेतन 10 दिवस की कटौती उपरांत आहरित किया गया।

FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *