उमरिया

युवा नेता असलम शेर के सार्थक प्रयासों से अनाथ बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल एवं पढ़ाई की सुविधा

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

युवा नेता असलम शेर के सार्थक प्रयासों से अनाथ बच्चों के रहने के लिए हॉस्टल एवं पढ़ाई की सुविधा

उमरिया । जिले के ग्राम टिकुरी में रहने वाले स्व. अशोक प्रजापति पत्नी स्व.माया प्रजापति के देहांत हो जाने के बाद बच्चे सोनल प्रजापति कपिल प्रजापति करण प्रजापति अपने नाना के पास रहते थे इनके नाना की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है एवं वह लकवा के शिकार हैं जिसके चलते वह इनकी देखभाल नहीं कर सकते हैं
जिसकी जानकारी जिले के युवा नेता मोहम्मद असलम शेर को लगी जो वह ग्राम टिकुरी पहुंचे और बच्चों का हालचाल जाना

असलम शेर ने बताया कि उमरिया जिले के ग्राम टिकरी में रहने वाले इन बच्चों की माता पिता का देहांत हो चुका है और यह अपने नाना के पास रह रहे थे लेकिन नाना की स्थिति बहुत खराब है जिसकी जानकारी मुझे लगी और मैं इन बच्चों को लेकर उमरिया कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां जिला शिक्षा केंद्र एवं महिला बाल विकास के अधिकारियों से मिलकर यह प्रयास किया कि इन अनाथ बच्चों को स्कूल में पढ़ने और हॉस्टल में रहने की सुविधा मिल सके मुझे अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन बच्चों को जैसे ही स्कूल और हॉस्टल खुलेंगे वैसे ही दोनों बच्चे लालपुर हॉस्टल में रहेंगे और उमरिया में ही पढ़ाई करेंगे तथा बच्ची ताला के हॉस्टल में रहेगी और वहीं से पढ़ाई भी करेगी इस प्रयास के इन बच्चों को रहने और पढ़ने के लिए सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *