ब्रेकिंग न्यूज़

जुआ के प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार, 3200 नगद एवं 3 मोटरसाइकिल जप्त:-

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र मणि वर्मा/जीपीएम

लूट के मामले में मिली जीपीएम पुलिस को सफलता

एक मोबाइल कीमत 18000 व 2100 रुपये नगद कुल 20100 हजार कीमती मशरूका की बरामदगी

जुआ के प्रकरण में 02 आरोपी गिरफ्तार, 3200 नगद एवं 3 मोटरसाइकिल जप्त

जीपीएम पुलिस जिले के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के धोभहर में हुए लूट के प्रकरण में माल बरामदगी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मामला थाना पेण्ड्रा का है प्रार्थी द्वारा थाना पेण्ड्रा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया कि दिनांक 15/6/ 21 को रात्रि 10:30 बजे ड्यूटी के दौरान धोबहर निवासी आरोपी मुकेश पांडे एवं उसका साथी रोहित कुमार यादव वितरण केंद्र में घुसकर
गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर पॉकेट में रखे 2100 नगद एवं एक मोबाइल कीमती 18000 को लूट कर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 147/21 धारा 294 506 34 392 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के द्वारा विगत सप्ताह सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला के निर्देशन में टीम बनाकर संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी एवं आरोपी गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा लूट के प्रकरण की विवेचना की जा रही थी आरोपी घटना के बाद से फरार थे। साइबर सेल की मदद से उक्त आरोपियों का लोकेशन लेकर थाना पेंड्रा की टीम ने दस्तयाब कर आरोपियों को हिरासत में लेकर लूट किए गए मोबाइल एवं नगद 2100 रुपये बरामद कर आरोपी मुकेश पांडे उर्फ गोलू पांडे पिता सतानंद पांडे उम्र 30 साल निवासी धनपुर एवं रोहित कुमार यादव उर्फ अन्नू पिता स्वर्गीय सुलाल उम्र 19 साल निवासी धनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसी प्रकार थाना पेण्ड्रा में ग्राम ललाती में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर रेड किया गया कुछ जुआरियान पुलिस को देख कर जंगल की ओर भाग गए , मौके पर आरोपी शहंशाह अली पिता सोने लाल अली निवासी ललाती एवं कैलाश मराबी पिता भद्दु मराबी निवासी पनकोटा से 3200 रुपया, 52 पत्ती ताश एवं 03 मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।

प्रकरण में आरोपी गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक कांतिलाल बानी, आरक्षक आशीष एवं सायबर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक मनोज हनोतिया की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *