उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट
आवारा पशुओं को नगर पालिका की टीम द्वारा पकड़कर गौशाला में छोड़ा गया
उमरिया- कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढ़पाले के मार्गदर्शन में आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि सड़क में घूम रहे आवारा पशु राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही दूसरी ओर शहर के मुख्य सड़क मार्गो पर पशु बैठ जाते हैं जिससे आवागमन कर रहे वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।जिसकी शिकायत निरन्तर प्रशासन को मिल रही थी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद उमरिया को आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने के निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में नगरपालिका के कर्मी सफाई दरोगा जग्गू अपनी टीम के साथ सड़क में बैठे और आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ रहे हैं। रविवार को नपा टीम ने पकड़े गए पशुओं को पशु वाहन के माध्यम से चंदिया, कौड़िया स्थित गौशाला में छोड़ा गया है। ज्ञात हो कि नपा द्वारा किए जा रहे इस कार्यवाही से नगर की सड़कों पर राहगीरों को काफी राहत मिल रही है। सीएमओ ने बताया कि पशु पालक अपने पशुओं को गौशाला के नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं।