रिपोर्टर-अरमान रज़ा सरगुजा
दिन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा सरगुजा जिला की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक
अंबिकापुर संकल्प भवन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शकील अहमद जी भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह जी, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता जी, प्रशांत शंकर त्रिपाठी जी, भारत सिंह सिसोदिया जी, प्रबोध मिंज जी, त्रिलोक कपूर कुशवाहा जी, अभिषेक शर्मा जी, मधु चौदह जी, वसीम अंसारी जी ,कैस मोहम्मद जी, गुलाम नबी अंसारी जी, जफर खान जी, के उपस्थिति में सम्पन हुई ।
बैठक की सुरुआत अतिथियों को पुष्प हार पहना कर किया गया एवं स्वागत के पश्चात कार्यकतम की शुरुआत स्वागत भाषण करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष स्वरूप कांत थामस जी ने किया एवं संख्या का मोर्चा सरगुजा द्वारा किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी उसके के पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शकील अहमद जी ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जाकर के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में जाकर के बीच बैठकर उनसे चर्चा करने को कहा लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने को कहा जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय का वोट बढ़ सकें
भाजपा सरगुजा के जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह जी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए कार्यों वर्तमान कांग्रेस के शासन में हो रहे कार्य की तुलना की बताया कि कांग्रेसी सरकार अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है अपने ढाई साल के कार्यकाल में एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है एक भी ऐसी योजना अल्पसंख्यक समुदाय के लिए नहीं बनाई जिला अध्यक्ष जी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक समुदाय लोगों को ज्यादा से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी से जोड़े की बात कही भारतीय जनता पार्टी एवं अल्पसंख्यक समुदाय के बीच में जो दूरी बनी हुई है इस दूरी को समुदाय के बीच जा कर के खत्म करने की बात कही,
वही अलपसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी वसीम अंसारी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दिए और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि नरेंद्र मोदी जी की अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है जिसके लिए सभी मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को पूरे निष्ठा एवं लगन से कार्य करने की जरूरत है वहीं भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात बैठक में रखें कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ.वीर विक्रम सिंह जी ने किया और कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सतपाल सिंह जी ने किया कार्यक्रम में मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जावेद खान जी बब्बू सिंह सिंह जी , जीवन के सभी पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य मंडल के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे ।