ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक के विदाई समारोह में शामिल हुई राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते शिक्षकों को बताया समाज का निर्माता

सबसे पहले शेयर करें

ब्यूरो रिपोर्ट योगेन्द्र मणि वर्मा/ जीपीएम


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीडांड में शिक्षक पी सी राय के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया पी सी राय लगातार 40 वर्षो तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दिये है जिनका आज दिनांक को सेवा निवृति हुआ है उनका सेवा विद्यालय के हित में काफी सराहनीय रहा है कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से किया गया इसके बाद अलग अलग लोगों का उद्बोधन शुरू हुआ जिसमे

   इस मौके पर अपने उदबोधन में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के आर दयाल का कहना है कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है सिर्फ शासकीय सेवा से निबृत्त होते हैं इनका योगदान हमेशा रहता है समाज को आगे बढ़ाने में ये अपनी सेवा जीवन पर्यन्त हर क्षेत्र में करते रहते हैं ।
  विद्यालय के प्रचार्य पी आर ध्रुव ने कहा कि राय सर की कमी हमेशा महसूस होगी विद्यालय परिसर में जितने भी पेड़ पौधे दिखाई दे रहे हैं सब इन्ही की देन है । कोई भी काम होता था आगे आ के राय सर पूरा करवा देते थे ।

जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि आज का दिन हमारे खुशी का भी है और दुख का भी है शिक्षक का स्थान इस दुनिया में सबसे ऊंचा होता है आज हम जहाँ पर खड़े हैं वह शिक्षक के बदौलत ही है ।


राज्य अनुसूचित जनजातीय आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने कहा कि राय सर का योगदान भर्रीडाँड़ स्कूल के लिए काफी सराहनीय रहा है राय सर किसानी में रूचि रखते है तथा कृषि से उनका गहरा नाता रहा है उनका सपना था की कृषि के
क्षेत्र में आधुनिक व्यवस्थाओ को अपना कर कृषि संकाय स्कूल में खोल कर क्षेत्र के आदिवासी बच्चो को कृषि विज्ञानी बनाया जाये उनका ये सपना अधूरा नही रहेगा हम सारे लोग मिलकर विद्यालय में कृषि संकाय का भी संचालन करवायेंगे ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों का सर्वंगीण विकास हो सके आगे उन्होंने राय सर को अपना आभार प्रगट करते हुए कहा मानव जीवन में शिक्षा और शिक्षकों का अहम योगदान है मनुष्य को मनुष्य बना कर उसे आगे बढ़ाने का काम उसे सवारने निखारने का काम अगर कोई करता है तो वो शिक्षक है हमारे आदिवासी भाई बहन केवल विद्यालय के पढाई तक सीमित न रहे बल्कि महाविद्यालय से पढ़ लिखकर अपने सपनो को साकार करे इस क्षेत्र की ओर भी ध्यान देने की जरूरत है राय सर ने बहुत से विद्यार्थियों के जीवन को रोशन करने का काम किया है जिनसे हम प्रेरणा ले सकते है
 
व्यख्याता के विदाई समारोह में उनकी धर्म पत्नी, उनकी माँ, पूरे शिक्षक स्टॉप, राज्य अनुसूचित जन जातीय आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते,
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, हरिशरण नहरेल, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राम शंकर राय, हरीश राय, एवं पूरे गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे ।
सभी लोगो ने व्यख्याता पी सी राय को तिलक लगाकर शाल श्री फल भेट कर भावभीनी विदाई दी इस छण में सभी की आँखे नम रही एक पल के लिए पूरा बिदाई हाल सन्न हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *