ब्यूरो रिपोर्ट योगेंद्र मणि वर्मा/जीपीएम
जीपीएम पुलिस ने चोरी के प्रकरण में चोर को पकड़ने में पाई सफलता
01 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गए 12,800 रुपये का मशरूका जप्त, जीपीएम पुलिस की कार्यवाही
जीपीएम पुलिस के थाना गौरेला में एक आरोपी से 04 मोबाइल एवं बजारू आर्टिफिशियल जेवर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनाँक 31/7/21 को थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना मिली कि समता नगर निवासी लल्ला सोनकर चोरी का सामान लेकर बिक्री के लिए मंगली बाजार में घूम रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा टीम रवाना कर लल्ला सोनकर को दस्तयाब कर तलाशी के दौरान उसके पास से 04 मोबाइल एवं बजारू आर्टिफिशियल जेवर कीमत 12,800 रुपये को जप्त किया गया जो पुराना गौरेला से चोरी करना बताया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379 ipc की कार्यवाही की जाकर आरोपी लल्ला सोनकर उर्फ विकास सोनकर पिता किशोर सोनकर उम्र 30 साल निवासी समता नगर गौरेला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।