शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को पत्रकार भीमशंकर साहू सहित अन्य दो युवाओं ने अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया।
अस्पताल में भर्ती रक्ताल्पता से पीड़ित ढोंढ़ा निवासी महिला नन्दनी साहू को पत्रकार भीमशंकर साहू ने अपना “ए” पाॅजिटिव ब्लड ग्रुप का रक्तदान कर महिला की जान बचाई। वहीं नगर के युवा आकाश अवधिया व प्रशांत विश्वकर्मा ने भी जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया। पत्रकार भीमशंकर साहू ने बताया कि शनिवार को उन्होंने अपने जीवन में दूसरी बार रक्तदान किया है। युवाओं को आगे आकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान जरूर करें। रक्तदान के दौरान देवदूत रक्तदान समिति के संचालक कैलाश सोनी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर टीसी कोष्टा, डाॅ प्रभात अवधिया, डॉ बलराम उइके, लैब टेक्नीशियन रामकृष्ण वरकड़े सहित अन्य लोग मौजूद रहे।