टीचर कर रहे टीकारण का प्रचार
शहपुरा ब्लॉक मुख्यालय शहपुरा अंतर्गत हाइ स्कूल गुरैया के प्राचार्य उपेंद्र गुरुदेव व उनके स्टाप के द्वारा व रावनकुण्ड के टीचर के द्वारा लगातार टीकाकरण के लिये प्रतिदिन लोगो के बीच में जाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके चलते लोग टीकारण में भाग लेकर टीका लगवा रहे है इसी क्रम में शनिवार के दिन हाइ स्कूल गुरैया अंतर्गत माध्यमिक शाला में चल रहा टीकाकरण का निरक्चन करने तहशीलदार अमृत लाल धुर्वे पहुचे ।