ब्यूरो चीफ योगेंद्र मणि वर्मा/ जीपीएम
एनीमिया और कुपोषण दूर करने में लाभदायक है पोषण वाटिका
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 31 जुलाई 2021 / परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना मरवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर मरवाही के आंगनबाड़ी केंद्र चंगेरी की श्रीमती मेमबाई केंवट कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका में भाजी, सब्जी, धनिया इत्यादि लगाकर बच्चो व गर्भवती माताओं को हरी सब्जी गर्म भोजन में खिलाया जाता है। श्रीमती मेमबाई ने बताया कि उन्होंने लॉकडाउन की परिस्थितियों के कारण अपने घर की बाडी में सुपोषण वाटिका विकसित करने का निश्चय किया तथा अपने घर में ही जैविक खाद का उपयोग करते हुये लौकी भिड़ी बरबटी इत्यादि अन्य सब्जियां लगाई जो कि अब फलने लगे है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र मे इन्ही सब्जियों को गर्म भोजन के लिए उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही कार्यकर्ता को नेशनल सीड कारपोरेशन के सहायता से उन्नत किस्म के सब्जियों के बीज पोषण वाटिका विकसित करने हेतु प्राप्त हुये है जिससे कार्यकर्ता द्वारा पोषण वाटिका विकसित की जायेगी जिससे बच्चो में कुपोषण व महिलाओं में एनीमिया दूर करने में मदद मिलेगी।