डिंडौरी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवं अभय तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सोसल मीडिया एवं आईटी सेल मध्यप्रदेश के निर्देश अनुसार एवं शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी , एवं वीरेंद्र बिहारी शुक्ला जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी डिंडोरी की अनुशंसा पर इंजि. पृथ्वी झारिया ( प्रथू ) को जिला कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग में जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ।
विधायक श्री मरावी ने कहा कि काग्रेस में मेहनत और लगन से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को काग्रेस पार्टी हमेशा सम्मान प्रदान करती है इसी कड़ी में शहपुरा युवा काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पद पर रहे प्रथ्वी झारिया को कमलनाथ जी के निर्देशन में जिला अध्यक्ष काग्रेस कमेटी सोशल मीडिया एवं आईटी सेल नियुक्त किया गया है । शहपुरा विधानसभा के सभी सदस्यों की तरफ से में उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओ ने नव निर्वाचित काग्रेस जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया एवं आईटी सेल का मिठाई खिलाकर एवं फूल मला पहनकर कार्यकर्ताओ ने जोर दार स्वागत एवं बधाई दिया। कार्यकर्ताओ ने कहा हमें पूरा विश्वास है कि प्रथ्वी झारिया एक युवा नई सोच के साथ जिले में नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगे ।
इस अवसर पर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष अमित कच्छवाहा , किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेवा प्रसाद , संजय दुबे, अमन पाठक, एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने नव निर्वाचित काग्रेस सोशल मीडिया एवं आई टी सेल जिला अध्यक्ष को बधाई प्रेषित की तथा उज्वल भविष्य की कामना की ।