डिंडोरी / यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल तिवारी ने शनिवार को 16 वी बार रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया। गौरतलब है कि आप नेक दिल अधिकारी के साथ मानवीय मूल्यों पर भी खरे उतरते हैं।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में भर्ती एक बालिका को B+ की आवश्कता थी। जिसकी जानकारी मिलने पर Sl राहुल तिवारी ने ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान किया।
