उमरिया/बिरसिंहपुर पाली. ओम साई कांवरिया संघ के नेतृत्व में कल 1 अगस्त रविवार को नगर से कावडिय़ों का दल अमरकंटक धाम के लिए कल सुबह 9 बजे कावड़ियों का जत्था अमरकंटक के रवाना होगा। . ओम साई कांवरिया संघ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल ने बताया कि नगर के कावडिय़ों का दल कल सुबह 9 बजे सांई मन्दिर में पूजा अर्चना कर नगर भ्रमण कर माता बिरासिनी की पूजा अर्चना करने के पश्चात रवाना होंगे। इन्होंने बताया कि कुल डेढ़ – सौ से दो-सौ लगभग कावडिय़ों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। बताया गया है कि सभी कावडिय़ा पाली से अमरकंटक धाम पहुँच कर सोमवार को माँ नर्मदा मईया से जल भरकर जलेस्वर महादेव भगवान शंकर को जल चढ़ाकर पैदल यात्रा कर पाली पहुंचेंगे । उल्लेखनीय है कि समाजसेवी व संघ के अध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल द्वारा बीते कई वर्षो यह कावडिय़ा यात्रा आरम्भ कराई गई है, जिसमें उनके द्वारा सभी कावडिय़ों को यात्रा पूर्व वस्त्र गमछा खाना का पैकेट अपनी ओर से नि:शुल्क भेंट किया जाता है साथ ही गरीबों की यात्रा की व्यवस्था भी उनके द्वारा किया जाता।
