जिला डिंडोरी /
शहपुरा- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा गुम बालक बालिकाओं की दस्त्याबी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा महोदय के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया द्वारा तीन नाबालिगों को भोपाल ,सागर दमोह व जबलपुर से लाया जा कर दस्त्याब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया साथ ही तीन युवतियों को गुजरात अनूपपुर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश दहिया, उनि प्रशंसा टांडिया, सउनि दामोदर राव, चंद्रशेखर चौबे , प्रधान आरक्षक बृजेश तेकम, अभिमन्यु वर्मा महिला आरक्षक अंशिता आरक्षक ,आदित्य शुक्ला श्याम तिवारी की मुख्य भूमिका रही