उमरिया

पुलिस अफसर बनकर कालेज छात्रा से लाखों वसूला,

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

पुलिस अफसर बनकर कालेज छात्रा से लाखों वसूला,फोर्जरी और आईटी अपराध का प्रकरण दर्ज

उमरिया ।क्राइम ब्रांच का डिप्टी कमिश्नर बनकर कालेज छात्रा से साल भर के अंदर आरोपी ने लाखों की रकम पार कर दी है।इस मामले में पीड़ित छात्रा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने डिंडौरी निवासी आरोपी अनरुद्ध सिंह परस्ते के विरुद्ध 420 ताहि एवम 66(डी) व आईटी एक्ट 2008 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।इस मामले में बताया जाता है कि पीडिता की सहेली ने साल भर पहले क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर का हवाला देकर पीड़िता को आरोपी युवक का मोबाइल नम्बर दिया था,जिसके बाद आरोपी युवक से पीड़िता की बराबर बात होने लगी।बाद में दोनो की नजदीकियां बढ़ती गई, इस बीच आरोपी युवक को पीड़िता पुलिस अफसर समझकर नोकरी दिलाने की बात कही।जिसके बाद तथाकथित डिप्टी कमिश्नर पुलिस अफसर बनकर नोकरी के नाम पर साल भर से रकम ऐंठता रहा,बताया जाता है कि इस बीच पीड़िता से दो लाख से अधिक की रकम आरोपी ने वसूला है,सूत्रों की माने तो क़ई महीनों तक जब नोकरी नही लगी,तो पीड़िता को संदेह हुवा,जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को शिकायत की है। जिले में आईटी अपराधों में लगातार बढोत्तरी हो रही है,एसपी विकाश शाहवाल बराबर ऐसे अपराधों से बचने आमजन को अपील के माध्यम से जागरूक करने प्रयास करते है,बावजूद इसके जनजागरूकता के अभाव में आमजन लगातार फंस रहे है,और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *