जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कृष्णजन्माष्टमी का उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया जाना है जिसे लेकर यादव समाज ने बैठक के लिए सूचना जारी किया है जो इस प्रकार है
सूचना
जय यादव जय श्री कृष्ण जय माधव
बंधुओं आप सभी को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाना है ।कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने
हेतु दिनांक 1।08।2021 दिन रविवार को समय 2 बजे से यादव
भवन गुरुकुल में मिटिंग रखी गई हैं जिसमे आप सभी समाजिक बन्धु सादर आमंत्रित हैं।
समाजिक पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से मीटिंग में शामिल होना है।
सभी भाईयो बहनों से निवेदन हैं कि मास्क लगाकर आये और सामाजिक दुरी का पालन करेंगे।
धन्यवाद
आपका
मनोज यादव(ओमप्रकाश)
जिला अध्यक्ष अ. भा. यादव महासभा गौरेला, पेंड्रा, मरवाही