जनपद मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगुड़ी से सुखदास पहुंच मार्ग पर भदार नदी पर पर बना पुल टूट गया है पुल टूट जाने से लगभग 10 से15 गांव का आने जाने का मार्ग बंद हो गया है बताया जाता है कि पुल का निर्माण लगभग 15 वर्ष पूर्व हुआ था पुल की मरम्मत न होने से इस बारिश में टूट गया है
मुड़गुड़ी के भदार नदी के टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उक्त रास्ते को बंद करने के निर्देश दिए
