जिला -कोरिया
स्थान -बैकुंठपुर
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – कोरिया जिला को मिला एक बडा सौगात
RT-PCR के रिपोर्ट के लिये अब लोगों को नही करना होगा इंतजार
कोरिया जिला मे छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं प्रभारी मंत्री डॉ शिव डहरिया के वर्चुअल उपस्थिति में संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने वायरोलॉजी लैब का आज फ़िता काटकर शुभारंभ किया।
आपको बता दे कि एम्स रायपुर द्वारा कोरिया जिले में आरटी-पीसीआर जांच केंद्र की अनुमति प्रदान की है। यह बता दे कि लैब में 500-1000 RT-PCR टेस्ट प्रतिदिन किया जा सकेगा।
अभी तक हमारे जिले से RT-PCR परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर सेंपल भेजा जाता था।
वहाँ बहुत ज्यादा परीक्षण होने के कारण हमे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रतिक्षा करना पड़ता था पर अब समय पर रिपोर्ट मिल पायेगी
यह लैब पूर्णतः अत्याधुनिक आटोमेटिक जांच मशीन से युक्त है।
यह लैब राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मानक स्तर के गुणवत्ता का परिपालन करता है।
इस लैब में BSL II Type का बायोसेफ्टीक मय है जो कि पूर्णतः आधुनिक हैं।
इस लैब में ऑटोमेटिक RNA Extracter मशीन लगी है। जो कि हाई एक्यूरेसी की मशीन है।
इस लैब में BIORAD की RT-PCR मशीन लगी है जो कि उच्च कोटि की रिजल्ट उपलब्ध
कराता है।
इस लैब में सैम्पलिंग से लेकर रिजल्ट तक के लिए उपयोग में आने वाली सभी मशीने पूर्णतः
आधुनिक है।
इस लैब में 4°C से 80°C तक की फीजर उपलब्ध है जिससे यह अपने सेम्पल और रिजेन्ट को लंबे समय तक स्टोर करके रख सकते है।
अभी तक हमारे जिले से RT-PCR परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर सेंपल भेजा जाता था।
वहाँ बहुत ज्यादा परीक्षण होने के कारण हमे रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रतिक्षा करना पड़ता था।
अभी तक हमारे जिले में कुल 29515 सेंपल आर. टी. पी. सी. आर. के लिए भेजे गए थे जिसमें से 1789 सेंपल पॉजिटिव आए।
इस अवसर पर कलेक्टर एसएन राठौर,सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा सहित स्वास्थ अमला मौजूद रहा।