रिपोर्टर-अरमान रज़ा सरगुजा
अंगना मा शिक्षा जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
सरगुजा जिला में जिला स्तर पर अंगना मां शिक्षा प्रशिक्षण संपन्न हुआ। पिछले शिक्षा सत्र में छोटे बच्चों को घर पर रहकर सिखाने हेतु अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम राज्य की 11स्वप्रेरित महिला शिक्षिकाओं द्वारा शुरु किया गया था, जोफरवरी से अप्रैल तक पूरे राज्य में स्वस्फूर्त संचालित हुआ और बहुत ही सफल रहा ।जिसमें 5,8आयु वर्ग के बच्चों की आधारभूत दक्षताओं,कौशलों संवारने हेतु उनकी माताओं को शिक्षक के रूप में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया गया था। इस सत्र में भी इस कार्यक्रम को विस्तार देते हुए समस्त प्राथमिक शालाओं, आंगनबाड़ी के बच्चों को लाभ दिलाने हेतु पुनः आरंभ किया गया है ।दिनांक 19 एवं 22 जुलाई को राज्य स्तरीय वेबिनार एवं प्रशिक्षण के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त ज़िलों के DRG को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम को गति देते हुए सरगुजा जिला में दिनांक 24 एवं 26 जुलाई को दो चरणों में समस्त BRG एवं CAC कुल 178 लोगों का वर्चुअल एकदिवसीय प्रशिक्षण सरगुजा जिले के DMC आदरणीय डा संजय सिंह एवं जिले के APC रविशंकर तिवारी सर की उपस्थिति में दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय तिवारी सर के द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा ,उद्देश्य बताकर किया गया। अनीता तिवारी एवं प्रमिला कुशवाहा DRG के द्वारा अंगना मा शिक्षा को विस्तार से बताया गया ।इस बार यह कार्यक्रम अपनें बदले स्वरूप के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी मोहल्ला क्लासों,ग्रामों, विद्यालयों में कराया जाएगा।जिले के प्रशिक्षण पश्चात अगले चरण में BRG अपने स्कूल, संकुल की कक्षा 1,3 में पढ़ने वाले बच्चों एवं उनकी माताओं तक 10 से12 गतिविधियां पहुंचाई जाएंगी जिनकी सहायता से माताएं घर में उपलब्ध संसाधनों से अपने बच्चों को गणितीय,भाषाई, स्वच्छता,कोरोना सुरक्षा, व्यक्तिगत परिचय ,सरल प्रयोग आदि दक्षताएं विकसित करने में समर्थ हो सकेंगी। इसके साथ ही जिन माताओं के पास स्मार्टफोन फोन है उन्हें ग्रुप में जोड़कर स्रोत व्यक्ति आनलाइन गतिविधियों के विडियो,आडियो आदि उपलब्ध कराएंगे। इस तरह से माता उन्मुखीकरण के द्वारा नौनिहालों के भविष्य बेहतर करने के उद्देश्य से अंगना मां शिक्षा की अनूठी पहल छत्तीसगढ़ राज्य में की गई।DRG टीम से रेखा राय ,सूरजकांति निती श्रीवास्तव ,पुष्पा यादव ,और आशा पांडे ने वीडियो , स्लाइड्स के माध्यम से सभी गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।अंत में डीएमसी एवं एपीसी महोदय समग्र शिक्षा सरगुजा ने सभी शिक्षकों को अपने क्षेत्र में इस योजना को बेहतर क्रियान्वयन कर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी । आभार प्रदर्शन के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ।