सड़क बना तालाब घर में घुस रहा पानी
रसमोहनी,
आशीष त्रिपाठी प्रतिनिधि मध्य भूमि के बोल
बरसात का सारा पानी घुस रहा, डाॅ सूरज सोनी के घर पर। यदि यही स्थिति बनी रही तो हो जाएंगे बेघर। रसमोहनी मुख्य मार्ग शहडोल से जैतपुर सड़क पर रसमोहनी बाजार में स्थित डाॅ सूरज सोनी जी के आवासीय मकान पर बरसात के पानी का समुचित निकास नहीं होने एवं लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों के नजंर अंदाज के कारण उत्पन्न स्थिति के फलस्वरूप मुख्य सड़क में जल भराव से सम्पूर्ण मलवा सहित जल घर के अंदर प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यदि यही आलम निर्मित रहा तो परिवार घर-बेघर होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। घर के मालिक व ग्रामीण जनों ने माँग की है कि शासन प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी तत्काल ध्यान देकर सुधार करायें। एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था करायें।