स्लग – शादी का झांसा देकर बलात्कार ने वाले आरोपी को चरचा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता पुष्पा गुप्ता
कोरिया / चरचा :- पीड़ित प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि पिछले 3 वर्ष से सरडी निवासी विजय पनिका का पीड़िता से प्रेम संबंध था,
इसी दौरान अप्रैल माह 2021 में पीड़िता की शादी जशपुर में हुई थी,
जहां वह अपने पति के साथ में रह रही थी,
इस दौरान सरडी निवासी विजय पनिका प्रार्थिया को यह बोलकर कि वह इसके पति को इनके प्रेम संबंध के बारे में बतला देगा,
तथा इसे बहला-फुसलाकर अपने साथ शादी कर रखने का झांसा देकर जशपुर से वापस बुला लिया,
तब प्रार्थिया वहां से मई माह में उसके झांसे में आकर वापस घर आ गई दिनांक 21 मई को विजय पनिका प्रार्थिया को अपने साथ घर में ले जाकर बलात्कार किया उसके बाद से वह बीच-बीच में अपने घर के बाहर प्रार्थिया को ले जाकर बलात्कार करता रहा,
तथा जुलाई महीने के पहले सप्ताह में शादी करने का झांसा देकर तथा शादी का विश्वास दिला कर पत्नी की तरह अपने घर में 1 सप्ताह तक रखकर प्रार्थिया के साथ बलात्कार करता रहा,
जिससे प्रार्थिया गर्भवती हो गई है, विजय पनिका और उसके परिवार वाले प्रार्थिया को रखने से इनकार करते हुए घर से निकाल दिए है,
पीड़ित प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामला महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का अपराध होने से पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी को तलाश पतासाजी पर दस्तयाब कर विवेचना दौरान आरोपी विजय पनिका के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाए जाने से आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू,
प्र.आर. 240 शैलेंद्र त्रिपाठी आर.,
354 अमित त्रिपाठी आर.,
365 अखिलेश जयसवाल आर.,
241 भगत सिंह म.आर. 577,इंद्र कुमार,
इन सभी अधिकारी/ कर्मचारियों एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा है