बारेलाल को बहु विकलांग पेंषन स्वीकृत होने से आर्थिक समस्याओ से मिली निजात
उमरिया 27 जुलाई – प्रदेश सरकार द्वारा बहु विकलांग व्यक्तियो को जीविकोपार्जन हेतु बहु विकलांग पेंशन दी जाती हैं। मानपुर जनपद पंचायत निवासी 35 वर्षीय बारेलाल पाल ग्राम पड़खुरी को बहु विकलांग पेशन मिल रही थी। आधार कार्ड से सत्यापन नही होने के कारण पेंशन बंद हो गई। बारेलाल अपनी समस्यां को लेकर कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव के पास फरियाद लेकर पहुंचा। उन्होंने बारेलाल की समस्यां सुनने के बाद प्रबंधक लोक सेवा गारण्टी को बुलाकर उनकी समस्यां का निराकरण करने के निर्देश दिए। बारेलाल की समस्यां थी कि उनका आधार कार्ड गुम गया था जिसका नंबर उन्हें नही पता था। नया आधार कार्ड बनवानें का प्रयास करने पर डुपलीकेट आधार कार्ड नही बनने का आप्शन प्रोग्रामिंग में आता था।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनानंे वाली टीम को बुलाकर उनकी समस्यां का निराकरण करनें के निर्देश दिए। टीम द्वारा आधार कार्ड जारी कराने का प्रयास किये जा रहे है। कलेक्टर ने बारेलाल की बंद हुई विकलांग पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश उप संचालक सामाजिक कल्याण को दिए है। पेंशन पुनः शुरू होने की उम्मीद से बारेलाल अत्यंत प्रसन्न थे। उनका कहना था कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समाज के हर वर्ग के कल्याण का कार्य करते है। उमरिया जिला प्रशासन भी संवेदनशीलता के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं सुनने के साथ ही निराकरण भी कराता हैं । मैं जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
