जिला जबलपुर/कुंडम. 27जुलाई2021 {प्रतिनिधि प्रदीप झारिया}
कुंडम मुख्यालय से महज 3कि.मी. दूर ग्राम भोकादेवरी मैं केबल तार विगत छ: महीनों से लगातार खराब चल रही है इसकी सूचना पहले से विद्युत विभाग कुंडम को ग्रामीण द्वारा दिया गया है।
इसके बावजूद भी विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण आज रात केबिल तार बीच मोहल्ले पर गिरने के कारण आधी रात से बिजली बंद है ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग में कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत पहले किया जा चुका हैं इसके बाद भी विद्युत विभाग अमला का ध्यान अभी तक भोकादेवरी की ओर नहीं गया,जबकि विभाग के बड़े अधिकारी ग्राम को पार करके अन्य ग्रामों की ओर जाते हैं लेकिन इस गम्भीर विषय पर किसी का भी ध्यान नहीं गया।
आज रात तार गिरने से कोई बड़ा हादसा होते हुए ग्रामीण बाल बाल बच गए। ग्रामीणों की मांग हैं की बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द केबिल तार बदलने का कार्य शुरू करें, ताकि इस प्रकार से होने वाली घटनाओं से ग्रामीण जन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अगर जल्द से जल्द केबिल बदलने का कार्य शुरू नहीं किया एवं इस बीच में कोई भी बड़ी घटना होती है तो पूरी जिम्मेवारी बिजली विभाग के आलाकमान अधिकारियों की होगी।