बुधवार को कोवीशील्ड वैक्सीन की प्रथम वा दूसरी डोज लगाई जाएगी
जबलपुर/कुंडम 27 जुलाई 2021{ प्रतिनिधी प्रदीप झारिया }
कुंडम,कोविड 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत कुंडम में बनाए गए टीकाकरण अभियान शिविर के 8 केंद्रों में कल 18+से 45+ के सभी लोगों को लगाई जाएगी कोवीशील्ड वैक्सीन की प्रथम वा दूसरी डोज।
कुंडम खंड चिकित्सा अधिकारी सोनू शर्मा ने बताया गया कि कुंडम में 300 डोज, शासकीय कॉलेज कुंडम 300 झिरमिला200, बघराजी 300, पड़रिया 300, जमगांव 200, पिपरिया बघराजी 200, फिफरी 200 , डोज लगाई जाएगी।
जिन लोगों को अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं लगी हैं, जिसमें गर्भवती महिलाओं सहित वे समस्त लोग अपने नजदीकी टीकाकरण शिविर केंद्र में जाकर कोवीशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज अधिक से अधिक संख्या में जाकर लगवाएं। एवं जिनको प्रथम डोज लग गई है वो जाकर अपना दूसरा डोज लगवाएं।
कोवीशील्ड वैक्सिन के अलावा अन्य वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।
आप सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर वैक्सीनेशन करवाएं।
अफवाहों पर ध्यान ना दें
निडर होकर वैक्सिन ले। ताकि इस महामारी से डटकर लड़ा जा सकें।