ब्रेकिंग न्यूज़

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले को पोडी पुलिस ने हमीरपुर उत्तर प्रदेश से किया बरामद

सबसे पहले शेयर करें

सल्न्ग – नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले को पोडी पुलिस ने हमीरपुर उत्तर प्रदेश से किया बरामद

कोरिया ब्युरो दीपेन्द्र शर्मा

थाना पोड़ी में दिनांक 7.7. 21 को महिला प्राथिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई ,

कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 5 माह की दिनांक 6 .7..21 के दोपहर से घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है

जो काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली है किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका है

कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर गायब बालिका एवं आरोपी की लगातार पतासाजी की जाती रही सायबर सेल की मदद भी ली जा रही थी,

पता चला कि बालिका के जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश मे होने की संभावना है

थाना प्रभारी पोडी द्वारा जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा विशेष टीम तत्काल उत्तर प्रदेश भेज कर गुम बालिका एवं आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ,

नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी. सिंह चिरमिरी के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर परिजनों के साथ तलाश हेतु भेजा गया टीम

बालिका को ग्राम मसगवा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश से काफी प्रयास कर स्थानीय पुलिस की मदद से एक नाबालिक लड़के उम्र 16 वर्ष के साथ मिलने पर बरामद किया गया

बालिका ने पूछताछ में बताया कि फेसबुक इंटरनेट के माध्यम से लड़के से संपर्क हुआ था जो शादी कर लूंगा मेरे पास आ जाओ कहता था , कि उसके बहकावे मे आकर बिलासपुर गई जहां वहां मिला तथा अपने साथ अपने घर ले गया शादी करने का झांसा देकर अपने साथ रख कर शारीरिक शोषण करता रहा

कि प्रकरण में धारा 363 366 376(2)(ढ) भा द वी 6 पास्को एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधि विवादित बालक को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर हमीरपुर के न्यायालय में पेश कर जिला कोरिया थाना पोड़ी लाया गया,

जहां कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय बोर्ड बैकुंठपुर के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश करने पर बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर भेज दिया गया

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक सुनील सिंह , सहायक उपनिरीक्षक विनय तिवारी , आरक्षक मो शाहबाज तुष्यंत पाटले , महिला आरक्षक उषा सिंह, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी के अलावा सायबर सेल कोरिया के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता आरक्षक प्रिंस राय , पुष्कल सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *