– पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा ग्राम विकास यात्रा में किया गया था शिलान्यास,अभी तक शुरू नही हुआ कार्य
– बरछा से जोगी टिकरिया तक सड़क निर्माण होने से लाभान्वित होंगे दर्जनों गांव के वाशिंदे
डिंडोरी | युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जोगीटिकरिया नर्मदा जी के पुल के पास ग्राम बरछा से जोगीटिकरिया तक रोड़ निर्माण के लिए एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । विगत कुछ वर्षों से इस सड़क निर्माण को लेकर ग्रामवासियों द्वारा मांग की जा रहीं है । परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया गया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरछा , पलकी , मुड़ियाखुर्द , चौरा , सालीवाड़ा , छिंदगांव , फड़की , बालपुर , चुरिया नयेगांव , बरगई , खुरपार , जुनवानी , चौबीसा के क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता , किसान एवं युवाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बरछा से जोगीटिकरिया सड़क न होने के कारण लगभग पच्चीस गांव के गांव वासियों को डिण्डौरी आवागमन में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । 25-30 किलोमीटर का फासला डिण्डौरी पहुंचने के लिए तय करना पड़ता है , जबकि रोड़ निर्माण होने से 12-13 कि.मी. की दूरी को कम किया जा सकता है , जिसका सीधा लाभ उस क्षेत्र में रहने वाले समस्त क्षेत्रवासियों को मिलेगा । स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा मिलेगी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेगे । आगे युकां अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के कैबिनेट मंत्री जी के द्वारा वा तत्कालीन कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा भूमिपूजन तक कर दिया गया था परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जो कि भारतीय जनता पार्टी की विफलता को उजागार करता है । पूर्व विधायक डॉ . नन्हें सिंह ठाकुर ने जनता की मांगो को लेकर कहा कि सड़क निर्माण होने से पूरा क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से जुड़ जावेगी । जिला प्रशासन जल्द से जल्द मांगो को पूरा कर जनता को राहत देने का कार्य करें अन्यथा समस्त किसान , आदिवासी समाज व क्षेत्रीय जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने अपने विचार जनता के बीच में रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों व क्षेत्रीय जनता की मांग का समर्थन करती है व आने वाले समय में सड़क निर्माण न होने पर जनता के हित में वृहद आंदोलन किया जायेगा । कार्यक्रम का सफल संचालन ननकू सिंह परस्ते द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में तहसीलदार महोदय को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया । कार्यक्रम में गिरवर मलगाम , अकील अहमद सिद्धकी , विक्की खान , कपूर बनवासी , उमराव सिंह उइके , सुकल सिंह तेकाम , शिवराम धुर्वे , ओमकार उद्दे आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगत सिंह उइके , कंधी लाल नामदेव , भगवान सिंह धुर्वे , भीम सिंह उद्दे , बलवीर ठाकुर , अजय साण्डया , महेश तेकाम , संतोष कुशराम , रूप सिंह , नरेश ठाकुर , धन्नू सिंह , मनीष मार्को , ईशू गवले , भाग सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थि है ।