स्लन्ग – गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सनातन युवा संगठन ने मनाया गुरु पर्व
कोरिया ब्युरो दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया / चिरिमिरी :- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सनातन युवा संगठन के साथ श्री राम जानकी हनुमान मंदिर के सभी भक्तगण ने सर्व प्रथम परम पूजनीय संत श्री श्री 1008 श्री फलाहारी त्यागी जी महाराज जी की पूजा कर मन्दिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया, तत्पश्चात सनातन युवा संगठन ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया
साथ ही साथ भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ कोरिया जिला के द्वारा संगीतमय गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन, भजन तथा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री रामकृष्ण दास जी ने गुरु पूर्णिमा का महत्त्व बताते हुए कहा कि मृत्युलोक में ईश्वर की प्राप्ति के लिए गुरु के मार्गदर्शक की विशेष आवश्यकता होती है। पुजनीय फलाहारी त्यागी बाबा जी ने आए हुए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
कार्यकार्म को सफल बनाने में मुख्य रूप से मन्दिर समिति के सद्स्य जयराम शर्मा,श्यामलाल, अभिषेक दुबे, सोनू दुबे, चंदन गुप्ता, अमरेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश रजक,सुजल सुरकेल, मायू, बबलू, जानकी, अमृता, वंदना, गुड़िया, निहारिका के साथ सनातन युवा संगठन के सदस्यों के साथ सैकड़ों भक्त गण उपस्थित थे।