ब्रेकिंग न्यूज़

मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करते आरोपियों को बोडला पुलिस ने किया गिरफ्तार

सबसे पहले शेयर करें

मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन करते आरोपियों को बोडला पुलिस ने किया गिरफ्तार

01.02 आरोपियों के कब्जे से 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 15000/रुपया एवं 01 मोटरसाइकिल कीमती 20000/ रुपया कुल जुमला कीमती 35000/रुपया को पुलिस टीम ने किया जप्त।

हिमांशु सिंह ठाकुर:- कवर्धा।

कवर्धा:- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं बोड़ला अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना बोडला प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा अवैध शराब एवं अन्य आपराधिक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त होने पर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक कृत पर अंकुश लगाने अभियान चलाया जा रहा है तथा क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो से लगातार अपराधिक तत्वों की जानकारी प्राप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बोडला के ओर से चिल्फी की ओर एक मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में दो व्यक्ति काले रंग के पिठठू बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे है उक्त सूचना के आधार पर तत्काल हाईवे रोड एवं आसपास से होकर गुजरने वाले रास्तों में पुलिस के द्वारा घेराबंदी/ नाकाबंदी कर उक्त संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने में बोडला पुलिस को सफलता मिला तथा जिसमें आरोपी 01. तेजराम पिता प्रताप किरार 53 वर्ष सा. टेकापार पो. काचरकोना तह. तेन्दूखेड़ा जिला नरसिंहपुर (म.प्र.)।02. प्रदीप नौरिया पिता कोमल नौरिया 28 वर्ष सा. गंगई पोस्ट भीमा तहसील तेंदूखेड़ा जिला नरसिंहपुर (म.प्र.) के कब्जे से 03 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन के लिए उपयुक्त 01 मोटरसाइकिल को गवाहों के समक्ष कबजा पुलिस लिया गया आरोपी के विरूद्ध थाना बोडला में अपराध कमांक 174/ 2021 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया थाना बोडला पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजा एवं शराब तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है उक्त कार्यवाही में थाना बोडला प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना बोड़ला टीम का सराहनीय योगदान रहा।

—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *