ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने जिले में सीख कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए ली बैठक

सबसे पहले शेयर करें

कलेक्टर ने जिले में सीख कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए ली बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 जुलाई 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा आज परियोजना प्रशासक सभाकक्ष में सीख कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए बैठक ली गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोविड-19 आपदा के समय व उसके बाद की परिस्थितियों में बच्चों के सीखने के परिणामों में सुधार लाने के लिए पालक और समुदाय की भागीदारी को मजबूत करने, घर में बच्चों को पढ़ने का उचित माहौल उपलब्ध कराने और बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने सहित उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में गांव स्तर पर प्राथमिक शाला के बच्चों के सीखने के लिए सीख केंद्रों की स्थापना कर सीख मित्र के माध्यम से संचालन किया जाएगा और यह सीख केंद्र गांव के परिसर में समुदाय द्वारा निर्धारित स्थान पर संचालित किया जाएगा,


जिसमें स्कूल के अतिरिक्त समुदाय के नेतृत्व में शैक्षिक गतिविधियों से बच्चों को जोड़ने की व्यवस्था होती है। उन्होंने बताया कि जिले के चयनित गांवों में सीख मित्र का चयन किया जाएगा और सीख मित्रों का यूनिसेफ के द्वारा पठन-पाठन कर नियमित क्षमता वर्धन भी किया जाएगा साथ ही विकासखंड स्तर पर क्षमता वर्धन हेतु शिक्षकों का मास्टर ट्रेनर समूह भी गठित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से वीडियो आधारित शिक्षण सामग्री, अनुश्रवण एवं सहयोग हेतु मोबाइल ऐप का निर्माण, खेल खेल में बच्चों को सिखाना इत्यादि अन्य नवाचारी गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को सुदृढ़ किया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक श्री आर के खूटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय सहित अन्य विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *